Israel: काराकल रेजिमेंट की ये महिला सैनिक हैं Hamas आतंकियों के लिए काल

इजरायल और हमास जंग के बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली सेना की महिला सैनिकों से मिलने मोर्चे पर पहुंचे. 

ये महिला सैनिक इजरायल की काराकल रेजिमेंट का हिस्सा हैं.

पीएम नेतन्याहू ने महिला सैनिकों से मिलने के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं.

नेतन्याहू ने कहा कि दर्जनभर आतंकियों का खात्मा करने वालीं काराकल रेजिमेंट की महिला सैनिकों के साथ हूं.

पीएम नेतन्याहू ने महिला सैनिकों के साहस को सलाम किया.

इजरायली सेना की काराकल बटालियन का 2000 में गठन किया गया था.

यह इजरायल की ऐसी पहली बटालियन है, जिसमें महिला सैनिकों की भी भर्तियां की गई थीं.

इसके पहले तक इजरायल में महिलाओं को सीधे तौर पर युद्ध के मोर्चे पर नहीं भेजा जाता था.

इसे इजरायल की सबसे खतरनाक बटालियन में से एक माना जाता है.