अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Trump ने घोषणा की है कि अगर वह दोबारा राष्ट्रपति बने तो मुस्लिमों की एंट्री बैन कर देंगे
रिपब्लिकन यहूदी सम्मेलन के दौरान Trump बोले- हम कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवादियों को अपने देश से बाहर रखेंगे
लॉस वेगास में Trump ने कहा- हम अपने दोस्त और साथी Israel की ऐसे रक्षा करेंगे जैसे पहले कभी किसी ने नहीं की
Trump बोले- Hamas और Israel के बीच जंग वास्तव में बर्बरता पर सभ्यता, भ्रष्टता पर शालीनता और बुराई पर अच्छाई की लड़ाई है
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अब Trump ने वादा किया है कि वे चुने जाते हैं तो पहले दिन से ही मुस्लिमों पर बैन लगाएंगे
Trump ने मुस्लिमों पर लगाए गए ट्रैवल बैन की वजह नेशनल सिक्योरिटी को बताया, वो कहते हैं- इस्लामी आतंक खतरा है