Israel Hamas War: अब किसी भी वक्त हो सकता है युद्धविराम, नेतन्याहू जल्द देंगे Good News

पश्चिम एशिया में Israel और Hamas के बीच जंग छिड़े 46 दिन हो चुके हैं.. अब अच्छी खबर आने वाली है

Israel के ताबड़तोड़ हमलों में Hamas के हजारों लड़ाके मारे जा चुके हैं..सैकड़ों ठिकाने तबाह हो गए.

Israeli संसद नीसेट के डिप्टी स्पीकर निसिम वेतुरी के मुताबिक, Gaza में अब सिर्फ Hamas आतंकी और सुरंगें बची हैं

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, अब दोनों पक्ष जल्द ही सीजफायर का ऐलान कर सकते हैं

Israeli प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद कहा है कि जल्द अच्छी खबर मिल सकती है

Hamas चीफ इस्माइल हानिये ने भी कहा कि हम सीजफायर को लेकर होने वाली डील के काफी करीब पहुंच चुके हैं

हमास Israel के 50 बंधकों को रिहा करेगा. Israel भी कुछ फिलिस्तीनियों को छोड़ेगा.

हालांकि, गाजा में जंग कितने दिन थमी रहेगी...इसका फैसला बाकी है