काहिरा में गाजा में युद्धविराम के लिए चल रही बातचीत बेनतीजा खत्म होने के बाद इजरायल और हमास ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं. 

दरअसल, इजरायल की सेना ने रविवार को मध्य गाजा में मौजूद नुसीरात शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए.

इजरायल के ताजा हमले में जहां पांच फिलिस्तीनी मारे गए हैं, वहीं हमास के रॉकेट ने तीन इजरायली सैनिकों की जान ले ली है.

इजरायल ने आरोप लगाया है कि चौकी पर हुए हमले के पीछे हमास है. इस घटना के बाद इजरायल ने चौकी को बंद कर दिया है. 

ये चौकी उन चंद रास्तों में से एक है जिसके ज़रिए गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाई जा रही है. 

इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बार फिर हमास को मिटाने की कसम खाई है. 

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ''एकमात्र यहूदी देश इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में मैं आज यरूशलेम से प्रतिज्ञा करता हूं कि यदि हमको अकेले खड़े होने के लिए मजबूर किया जाता है, तो हम अकेले ही खड़े रहेंगे

नेतन्याहू ने कहा, दुनिया भर में अनगिनत सभ्य लोग हमारे उद्देश्य का समर्थन करते हैं. मैं आप सभी से वादा करता हूं कि हम अपने नरसंहारक शत्रुओं को हरा देंगे. इसके बाद वो दोबारा कुछ नहीं करेंगे.''

गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई पर चल रही बातचीत इस लिए बेनतीजा रही क्योंकि हमास पूर्ण संघर्ष-विराम की मांग कर रहा था.