Hamas के आतंकी हमले के बाद इजरायल Gaza में आए रोज बम बरसा रहा है
इजरायली बमबारी में फिलिस्तीन की Gaza पट्टी में आमजन को भी नुकसान पहुंचा है..ये लड़की उन्हीं में से एक है.
तसनीम ने Whatsapp पर कभी 16 तो कभी 24 ऑडियो मैसेज मैसेज न्यूयॉर्क टाइम्स को भेजे और गाजा का हाल बयां किया
तसनीम ने जंग में अपनी बहन मलक के जन्मदिन, अपने एक दोस्त की मौत और बमबारी के बीच पनाह के लिए एक शेल्टर ढूंढना..इस सबके बारे में बताया
तसनीन ने कहा- मैं दांतों की डॉक्टर बनना चाहती थी, पेंटिंग और लिखने का भी शौक था, जंग से पहले तक भूमध्य सागर के तट पर अपनी लाइफ एंजॉय करती थी.
तसनीन ने कहा- अब शेल्टर में सिर्फ मैं, मेरी कजिन रीमा और छोटी बहन युमना बचे हैं..उूपर से Israel के बम गिर रहे हैं, पता नहीं हमारे साथ क्या होगा
तसनीम कहती हैं- मैं अपनी पुरानी जिंदगी को बहुत याद करती हूं. मुझे साफ-सुथरा रहना पसंद था, लेकिन अब यहां ऐसा नहीं हो सकता. धूल-धुएं का गुबार बचा है.