Israel Gaza War: कौन है गाजा की ये मुस्लिम लड़की? 19 साल की उम्र में 5 जंग देख चुकी

Hamas के आतंकी हमले के बाद इजरायल Gaza में आए रोज बम बरसा रहा है

इजरायली बमबारी में फिलिस्तीन की Gaza पट्टी में आमजन को भी नुकसान पहुंचा है..ये लड़की उन्हीं में से एक है.

Gaza इस लड़की का नाम है- तसनीम इस्माइल आहेल (Tasneem Ismail Ahail)

Tasneem Ismail Ahail सिर्फ 19 साल की हैं, इतनी सी उम्र में वो 5 जंग देख चुकी हैं

Tasneem Ismail Ahail ने सोशल मीडिया के जरिए अपने परिवार की आपबीती दुनिया को बताई है

तसनीम कहती हैं- Gaza में इमारतों के साथ हमारे सपने भी तबाह हो गए हैं, युद्ध ने सब कुछ छीन लिया

तसनीम ने कहा- 14 अक्टूबर 2023 को सुबह 11 बजे.. मुझे ऐसा लगा जैसे मैं मर चुकी हूं, बस मेरी सांसें चल रही हैं

तसनीम ने Whatsapp पर कभी 16 तो कभी 24 ऑडियो मैसेज मैसेज न्यूयॉर्क टाइम्स को भेजे और गाजा का हाल बयां किया

तसनीम ने जंग में अपनी बहन मलक के जन्मदिन, अपने एक दोस्त की मौत और बमबारी के बीच पनाह के लिए एक शेल्टर ढूंढना..इस सबके बारे में बताया

तसनीन ने कहा- मैं दांतों की डॉक्टर बनना चाहती थी, पेंटिंग और लिखने का भी शौक था, जंग से पहले तक भूमध्य सागर के तट पर अपनी लाइफ एंजॉय करती थी. 

Israel Hamas War शुरू होने से पहले तक तसनीम Gaza की अल-अजहर यूनिवर्सिटी में डेंटिस्ट्री पढ़ रही थी

तसनीन ने कहा- अब शेल्‍टर में सिर्फ मैं, मेरी कजिन रीमा और छोटी बहन युमना बचे हैं..उूपर से Israel के बम गिर रहे हैं, पता नहीं हमारे साथ क्‍या होगा

तसनीन ने कहा- मैंने कभी Gaza के बाहर कदम नहीं रखा, हमारे पास दूसरे देश जाने के पैसे भी नहीं है

जंग रुकवाने की गुहार लगाते हुए तसनीन कहती हैं- अब यह सब सहा नहीं जाता, यह तत्‍काल रुकना चाहिए.

तसनीम कहती हैं- मैं अपनी पुरानी जिंदगी को बहुत याद करती हूं. मुझे साफ-सुथरा रहना पसंद था, लेकिन अब यहां ऐसा नहीं हो सकता. धूल-धुएं का गुबार बचा है.