हमास पर दोतरफा हमले, इजरायल के बाद गाजा में लोगों ने किया विरोध?
इजरायल हमास युद्ध के बीच दसियों हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
इजरायल लगातार गाजा पर हमलों की बारिश करता जा रहा है और गाजा को नेस्तानाबूद करने पर तुला हुआ है.
इजरायल के हमलों के बीच गाजा में चारो ओऱ तबाही का मंजर है.
हमास के कारण इजरायल द्वारा हो रहे हमलों से अब गाजा के लोग परेशान हो चुके हैं. इसके चलते फिलिस्तीनी लोग भी उनके विरोध में खड़े होने लगे हैं.
रिपोर्ट्स बताती है कि गुस्साई भीड़ ने हमास की पुलिस पर ही पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया है.
यूएन के शेल्टर में छिपे लोगों ने हमास के अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि वह चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो।
ब्रेड की लाइन तोड़ने पर हमास की पुलिस से एक शख्स की बहस हो गई। इस पर उसने एक कुर्सी उठाई और हमास के अधिकारी के सिर पर दे मारी।
गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद मदद के लिए सैकड़ों ट्रक यहां पहुंचे हैं लेकिन लोगों की कुछ खास मदद नहीं हुई है.
यह बताता है कि अब लोगों का भरोसा हमास से उठने लगा है और वो युद्ध रोकने के लिए हमास के आतंकियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तक करने लगे हैं.