Israel Hamas War: हिजबुल्लाह चीफ की इजरायल को वार्निंग, US को भी धमकाया

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है

वहीं अब हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने इजरायल और अमेरिका को खुली धमकी दे डाली

नसरल्ला ने दोनों देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गाजा पर हमले जारी रहे तो इजरायल और हमास के बीच युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है

उसने कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी संयुक्त राज्य अमेरिका पर होगी

हिजबुल्लाह प्रमुख ने चेतावनी दी कि अगर लेबनान तक इसकी आंच पहुंची तो इसके लिए उसके ‘सभी विकल्प’ खुले हैं

नसरल्ला ने दोनों मुल्कों के इस संघर्ष में गाजा पर हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है

उसने अमेरिका से तत्काल गाजा पर आक्रमण रोकने के लिए कहा है

अमेरिका ने पूर्वी भूमध्य सागर में दो विमान वाहक समूहों को भेजा है

जिस पर नसरल्ला ने अमेरिका से कहा कि “भूमध्य सागर में आपका बेड़ा हमें डराता नहीं है. आप जिस बेड़े से हमें धमकाते हैं हम उसका सामना करने के लिए तैयार हैं”