Israel Hamas War: हमास पर हिलेरी क्लिंटन का वो बयान, जो हो रहा है Viral

इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से ही जंग जारी है.

इजरायल गाजा पर जबरदस्त बमबारी कर रहा है और अब तक यहां 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

इस युद्ध में अभी तक अमेरिका ने इजरायल का साथ दिया है.

दूसरी तरफ, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का इजरायल-हमास युद्ध को लेकर एक बयान चर्चा में है.

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, हिलेरी ने हमास की जमकर आलोचना की है.

हिलेरी ने कहा है कि इजरायल को अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है.

उन्होंने कहा कि हमास ने इजरायल के नागरिकों पर बर्बर हमले से युद्धविराम को तोड़ा है.

क्लिंटन ने कहा कि यूक्रेन की तरह ही इजरायल को भी अपनी रक्षा का अधिकार है.

हालांकि, हिलेरी ने कहा कि इजरायल को युद्ध के नियमों के मुताबिक आचरण करना चाहिए.