Israel Hamas War: अस्पताल को बनाया निशाना, क्या इज़रायल कर दिया युद्ध अपराध?

7 अक्टूबर को गाजा के सत्तारूढ़ इस्लामिक समूह हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से इजरायल की तरफ से जवाबी कार्रवाई जारी है.

हाल ही में दावा किया गया कि इजरायल ने अल-शिफा अस्पताल पर हमला किया.

गाजा शहर में मुख्य अल शिफा अस्पताल सहित गाजा में चिकित्सा सुविधाओं को निशाना बनाने के लिए इजरायल की आलोचना की जा रही है.

इजरायल पर ऐसे इल्जाम लग रहे हैं कि उसने सबसे बड़ा युद्ध अपराध किया है.

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि 15 नवंबर तक गाजा में स्वास्थ्य बुनियादी ढ़ाचे पर 152 हनलों की पुष्टी की गई थी. 

अस्पताल पर हमलों को लेकर क्या सख्त नियम हैं और यह सबसे बड़े युद्ध अपराधों में से एक है. 

कनाडाई वकील कैरोलिन एडगर्टन ने कहा जिनेवा कन्वेंशन के तहत अस्पतालों और अन्य चिकित्सा इकाइयों पर हमला करना मना है. 

जिनेवा कन्वेंशन के निय घायलों और बीमारों, चिकित्सा प्रतिष्ठानों, एम्बुलेंस के कर्मचारियों तक पर हमले को लेकर सख्त हैं. 

हालांकि जिनेवा कन्वेंशन ने इस बात का जिक्र है कि अगर कोई दुश्मन समूह गलत तरीके से अस्पताल का इस्तेमाल कर रहा है तो उस स्थिति में अस्पताल पर कार्रवाई की जा सकती है.