Israel Hamas War: 250 लोगों को हमास ने कहां बना रखा बंधक? 14 दिन बाद भी क्यों नहीं छोड़े
इजरायल-हमास की जंग शुरू हुए 14 दिन हो गए हैं..लेकिन अभी तक बंधक बनाए गए लोगों का पता नही
ं चला.
7 अक्टूबर की सुबह फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास ने इजरायल पर अचानक भीषण हमला किया था
हमास के लड़ाकों ने इजरायली बस्तियों से दर्जनों विदेशियों समेत करीब 250 लोगों को अगवा कर बंधक बनाया था
इजरायल ने अपने लोगों की रक्षा करने का ऐलान करते हुए हमास पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, और हवाई हमले किए
इजरायल हमास की जंग के बीच हमास के लड़ाकों ने बंधक बनाए गए कुछ नागरिकों का कत्ल भी कर दिया है
इजरायली सेनाओं ने गाजा में हमास के सैकड़ों ठिकानों पर बमबारी की है, लाखों मुस्लिमों को घर छोड़ना भागना पड़ा है
इतनी तबाही के बावजूद हमास के लड़ाके इजरायली बंधकों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
दूसरी ओर, इजरायल की सरकार ने दो टूक कहा है- हमास जब तक बंधक बनाए गए लोगों को नहीं छोड़ेगा, तब तक हम गाजा को धूल में मिलाएंगे
इजरायली न्यूज चैनल Kan के मुताबिक, हमास ने 200 नागरिकों को बंधक बना रखा है, जिनमें 30 नाबालिग हैं और 20 की उम्र 60 साल से ज्यादा है.
हमास का दावा है कि उसके पास 250 लोग बंधक हैं. हमास का कहना है कि उनमें से 20 से ज्यादा बंधक इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं.
इजरायली खुफिया एजेंसी अभी ये पता नहीं लगा पाई हैं कि हमास ने बंधकों को कहां छुपा रखा है
बंधकों की सटीक लोकेशन न मिलने से इजरायल को रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है.
माना जा रहा है कि हमास ने बंधकों को गाजा पट्टी की सुरंगों में रखा है. इन सुरंगों को इजरायली सेना 'गाजा मेट्रो' कहती है.