Israel Hamas War: इजराइल हमास की जंग से भारत को कितना नुकसान ?

इजराइल हमास की जंग में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है

वहीं इस जंग में अब दुनिया के कई ताकतवर देश शामिल होते हुए दिख रहे हैं

ऐसे में इस जंग के लंबा छिड़ने की आशंका है

युद्ध के लंबा छिड़ने पर इसका असर भारत पर भी पड़ने की आशंका है

माना जा रहा है कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है

वहीं युद्ध लंबा चला तो कच्चे तेल भी महंगे हो सकते हैं

इजराइल हमास युद्ध का प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से भारत पर भी असर पड़ रहा है

इजरायल और लेबनान बॉर्डर (UNIFIL) लाइन पर भारत के करीब 900 जवान तैनात हैं

इन भारतीय जवानों पर युद्ध के असर के अलावा कच्चे तेल के महंगे होने से भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे प्रभावित हो सकती है