गाजा में बम के साथ आसमान से ये क्या बरस रहा? अब तक इतने लोगों की हो चुकी मौत
इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग से गाजा पट्टी के हालात सबसे भयावह दौर से गुजर रहे हैं.
लोगों के लिए न खाने के लिए खाना है और ना पीने के लिए पानी
इस युद्ध को शुरू हुए छह महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन इसके थमने के आसार बहुत कम नजर आ रहे हैं.
सीजफायर को लेकर दोनों पक्ष अपनी-अपनी शर्त पर अड़े हैं.
वहीं इसी बीच दुनिया के तमाम देश लगातार राहत सामग्री भी गाजा में पहुंचा रहे हैं.
एक तरफ गाजा इजरायली हमलों से बेहाल है, तो वहीं दूसरी तरफ भूख से बिलख रहे लोगों के लिए हवाई जहाजों से राहत सामग्रियां पहुंचाई जा रही है.
विदेशी विमानों द्वारा राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिशें लगातार जारी है. अस्थायी पैराशूट की मदद से राहत सामग्री के बक्सों को गिराया जा रहा है.
वहीं पश्चिमी गाजा में विमानों द्वारा गिराए जा रहे राहत सामग्री बक्से की चपेट में आकर 5 फिलिस्तीनियों की मौत भी हो गई.
7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमले के बाद से गाजा पट्टी पर इजरायली सेना हमले कर रही है.