कौन था इब्राहिम अबू-मघसिब, जिसे इजरायली सेना ने लगा दिया ठिकाने

इजरायल हमास युद्ध के दौरान लगातार इजरायली सेना लगातार हमास के ठिकानों को ध्वस्त कर रही है. 

इजरायली सेना ने गाजा के उत्तरी इलाके पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है.

इसके चलते बड़ी संख्या में  फिलिस्तीनी दक्षिणी गाजा की ओर चले गए हैं.

अब इजरायल हमास के सबसे खतरनाक टॉप लीडर्स को खत्म करने की तैयारी कर रही है और 20 से ज्यादा लीडर और 1000 आतंकी मारे जा चुके हैं. 

इजरायली सेना ने हमास के एंटी टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख इब्राहिम अबू मघसिब को मार गिराया है. 

इजरायली सेना के सूत्रों के अनुसार लड़ाकू जेट हमलें में इब्राहिम अबू मघसिब मारा गया है. 

गाजा में एक आवासीय इमारतों के अंदर से इजरायली सेना ने हथियार भी जब्त कर चुकी है. 

बता दें कि गाजा में इजरायली हमले में अब तक 10000 लोग मारे जा चुके हैं. इतना ही नहीं इजरायल में भी 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.