इजराइल पर हमले का कमांडर मारा गया, जानें कौन था वो 'जल्लाद'?

पश्चिमी एशिया में छिड़ी इजराइल और हमास की जंग का आज आठवां दिन है

इजराइली सेना ने अभी बताया है कि उन्होंने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले को लीड करने वाले आतंकी कमांडर को मार गिराया है

उस आतंकी कमांडर का नाम था- अली कादी 

अली कादी को मारने का काम इजराइल की इंटरनल इटेलिजेंस एजेंसी शिन बेत ने किया है

इजराइल की डिफेंस फोर्सेज ने गाजा सिटी में रेड की है, ये रेड उन इलाकों में की गई, जहां हमास ने 150 बंधकों को रखा था

वहां इजराइली सैनिकों को कई लाशें और कुछ सामान मिला है, जो हमास के बंधकों और उन लोगों का है जो 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद से लापता थे

इजराइल ने बीती रात गाजा पर खूब बम बरसाए, इससे वहां 24 घंटे में 320 लोगों की मौत हुई

इजराइल ने गाजा की तरफ वाटर और इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को भी रोक रखा है, इससे वहां पानी खत्म होने की कगार पर है

UN ने कहा है कि इजरायल द्वारा उठाए गए कदम से फिलिस्तीन के 20 लाख लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है, हालांकि इजरायल अभी रुकने को तैयार नहीं है.