Israel Hamas War: क्या है इजरायल का 'ऑपरेशन टेडी बियर'? सहमा हमास

खूंखार इस्‍लामिक आतंकी संगठन 'हमास' के खात्मे के लिए इजरायली सेना खास रणनीति के तहत गाजा में घुसी है. 

इजरायली सेना ने अपने सैनिकों को नुकसान से बचाने के लिए हाई टेक हथियारों को आगे कर रखा है...और आसमान से एयरस्‍ट्राक्‍स भी कर रही है

Hamas ने 7 अक्‍टूबर को आतंकी हमला किया था, जिसके बाद इजरायल ने ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड शुरू किया था

अब Israel की ओर से 'ऑपरेशन टेडी बियर' शुरू किया गया है, जिससे हमास की सारी तैयारी धरी की धरी रह जा रही हैं.

'ऑपरेशन टेडी बियर' के तहत Israel की आर्मी के 100 बुलडोजर गाजा में एक मिशन में लगे हैं.

इजरायली सेना जैसे-जैसे गाजा में आगे बढ़ रही है, Hamas के लड़ाके मारे जा रहे हैं और छिपने की जगह ढूंढ रहे हैं

Hamas ने गाजा में बारूदी सुरंगें बना रखी हैं, लेकिन Israel अपने ग्राउंड ऑपरेशन में 11 रणनीति अपना रहा है, जिससे काफी सफलता मिली है

IDF गाजा में हमास के ठिकानों के पास टैंकों और बख्तरबंद वाहनों से स्मोक रिलीज करती है, ऐसे में लड़ाके इजरायली सैनिकों को हमास के टारगेट नहीं कर पाते. 

IDF गाजा में आगे बढ़ने के लिए खास D9 बुलडोजर का इस्तेमाल कर रहा है, इसे 'टेडी बियर' नाम से भी जाना जाता है.

Israel का D9 बुलडोजर इजरायली सैनिकों के लिए रास्ता साफ करता हुआ आगे बढ़ता है. 

'टेडी बियर' हमास द्वारा बिछाए गए ट्रैप, माइन्स और अन्य विस्फोटक को आसानी से निष्क्रिय कर देता है.