Gaza में भारतीय मूल के इजरायली सैनिक की मौत, Hamas के खिलाफ ले रहा था लोहा

Israel Hamas की जंग में एक भारतीय मूल का इजरायली सैनिक मारा गया है.

डिमोना शहर के मेयर ने इस बात की जानकारी दी.

इस सैनिक की पहचान डिमोना शहर के रहने वाले स्टाफ सर्जेंट हलेल सोलोमन के तौर पर हुई है.

मेयर ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी और सैनिक की मौत पर शोक जताया.

डिमोना इजरायल के दक्षिण में बसा एक शहर है जो इजरायल के परमाणु रिएक्टर के रूप में पहचाना जाता है.

हालांकि, इसे 'मिनी इंडिया' के तौर पर भी जाना जाता है क्योंकि इस टाउनशिप में भारत से आए यहूदियों की बड़ी संख्या है.

हमास के खिलाफ इजरायल की जंग जारी है और इस युद्ध में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की जान गई है.

गाजा पट्टी में सबसे ज्यादा 8000 लोग इस युद्ध में मारे गए हैं. इस युद्ध को लेकर दुनिया को दो भागों में बंट गई है.

एक तरफ, अधिकांश मुस्लिम देश फिलिस्तीन के समर्थन में हैं, तो अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देश इजरायल के साथ खड़े हैं.