मोसाद का वो एजेंट, जिसने भारत से की गद्दारी, इजरायल ने कर दिया गायब!
इजरायल की मोसाद को सबसे खतरनाक खूफिया एजेंसी के तौर पर देखा जाता है.
इजरायल हमास युद्ध के बीच मोसाद भी सक्रिय है और इजरायल विरोधी लोगों का खात्म कर रही है.
मोसाद ने अपने इतिहास में अनेकों खतरनाक मिशनों को अंजाम दिया है. साथ ही उसने कई खतरनाक ह्त्याओं को भी अंजाम दिया है.
एक किताब के खुलासे में सामने आया कि भारत के असम में सक्रिय उग्रवादी उल्फ को मोसाद ने हथियार मुहैया कराए थे.
उल्फा को हथियारों की पहली खेप रोमानिया के रास्ते आई थीं, और भारतीय मूल के व्यक्ति ने ही यह डील करवाई थी.
इस विवादित किताब का नाम उल्फा: द मिराज ऑफ डॉन है. किताब में जिस घटना का का जिक्र है वह 1993 की है.
इस किताब को पत्रकार राजीव भट्टाचार्य ने कई सालों की रिसर्च के बाद लिखा है.