इजरायली सेना हिजबुल्लाह के ठिकानों पर पानी की तरह बरसा रही बम

गाजा में इजरायली सेना ने हवाई हमले एक बार फिर तेज कर दिए हैं. दोनों तरफ से आर-पार की जंग जारी है.

गाजा में इजरायली सेना हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है.

आईडीएफ के जवान घरों और सुरंग में घुसकर जबरदस्त हमले को अंजाम देते दिख रहे हैं.

आईडीएफ ने तस्वीरें और वीडियो जारी कर इस हमले में हमास के कई ठिकानों को तबाह करने का दावा किया है.

इसमें हमास के एक बड़े हिस्से को नष्ट करने की बात कही गई है. वहीं इन हमलों की वजह से 85 फीसदी आबादी विस्थापित हो गई है.

इस बार आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के निगरानी चौकियों और सैन्य कमांड सेंटर को निशाना बनाकर हवाई हमले किए.

इजरायली सेना दक्षिण गाजा के राफा में भी हमले को अंजाम दे रही है.

राफा में इजरायल के रॉकेट हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं, जबकि कई इमारतें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं.

यहां के लोगों ने युद्ध खत्म करने की मांग की है, क्योंकि लोग या तो बम का शिकार हो जा रहे हैं या फिर भूख से मर रहे हैं.