Hamas की सुरंग का जवाब, इजरायली सेना का 'नेवला' बनेगा आतंकियों का काल

इजरायल हमास युद्ध में अब इजरायलल तबाही के कदम उठा रही है. 

इजरायली सेना गाजा में घुसकर अब हमास के खात्मे के मिशन को कामयाब करने के लिए उतर चुकी है. 

हमास ने गाजा में करीब 500 किलोमीटर तक सुरंगे बना रखी है.

इनके नीचे से ही हमास इजरायली सेना पर वार कर रही हैं. 

अब आतंकवादियों को निपटाने के लिए इजरायली सेना ने सुरंगों को निशाने पर ले लिया है. 

 इसके लिए इजरायली सेना ने नेवला को उतार दिया है जो कि इस तरह के काम करने के लिए जानी जाती है.

ये इजरायली नेवला वो हैं जो कि इंट्रोवर्ट हैं और जो अंदर क्लास्ट्रोफेबिक वातावरण में रह सकते हैं. 

ऐसे में इजरायली सेना हमास को खत्म करने के लिए इन्हीं नेवलों का सहारा लेने वाली है.