Israel Hamas War: इजरायली हमलों से डरा मुस्लिम देश, US से लगाई ये गुहार
इजरायल हमास के बीच युद्ध के चलते आस-पास के कुछ देश भी दो खेमों में बंट गए हैं.
लेबनान से लेकर सीरिया तक ने इजरायल पर जमकर हमला बोला है. नतीजा ये कि मिडिल ईस्ट में टकराव है.
इसके बाद से ही इजरायल हमलावर है. अब इस्लामिक देश को अपने ऊपर इजरायल से हमले का डर है.
ये देश कोई और नहीं बल्कि जॉर्डन है. मुल्क की आर्मी के प्रवक्ता मुस्तफा हियारी ने अमेरिका से गुहार की खबर दी है.
हियारी ने बताया कि जॉर्डन ने अमेरिका से इजरायल के खिलाफ पैट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात करने की मांग की है.
यह पैट्रियट मिसाइलें 2013 में सीरिया की उत्तरी सीमा पर तैनात की थी, क्योंकि उसे यहां से हमले का डर था.
जॉर्डन को डर है कि इजरायल के गाजा पर किए जा रहे हमले की आग जॉर्डन को भी अपनी जद में ले सकती हैं.
बता दें कि पैट्रियट अमेरिका की सबसे एडवांस्ड एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम है. इसकी आपूर्ति बहुत कम है.