आज सियासी पार्टी AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने समर्थकों के साथ फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए.
ओवैसी ने हैदराबाद में पार्टी के ऑफिस में सार्वजनिक बैठक में फिलिस्तीन के प्रति मुस्लिमों की ओर से समर्थन जताया.
ओवैसी ने कहा- इजरायल गाजा में जो कर रहा है वह नरसंहार है. यह युद्ध रुकवाने के लिए PM मोदी को आगे आना चाहिए.
ओवैसी बोले- यह शर्मनाक है कि 21 लाख की आबादी वाले गाजा में 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं..इजरायल कब्जा कर रहा है, लेकिन दुनिया चुप बैठी है
हैदराबाद में ओवैसी की सार्वजनिक बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें उन्होंने फिलिस्तीनी का समर्थन किया और इजरायल के खिलाफ भाषण दिया.
AIMIM के प्रस्ताव में कहा गया- इजरायल को गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक, येरूशलम और 1967 में अपने कब्जे से पहले के सभी क्षेत्रों पर कब्जा खत्म करना होगा