क्या आप जानते हैं कि Israel की आबादी कितनी है और उसका क्षेत्रफल कितना है? वो India से कितना छोटा है?

यहां हम आपको इजरायल के बारे में कई ऐसी बातें बताएंगे..जो आपको नहीं पता होंगी

हमास के आतंकी हमले के बाद से इजरायल फिलिस्तीन संघर्ष तेज होता जा रहा है

1 करोड़ से भी कम आबादी वाले इजरायल का बच्चा-बच्चा अपने देश की सुरक्षा में तैनात होने को तैयार हो रहा है

ताजा जनगणना के मुताबिक, इजरायल की जनसंख्या लगभग 90 लाख है...जिसमें भी 20% से ज्यादा अरब मुस्लिम हैं.

दिल्ली से भी कम आबादी वाला देश इजरायल बड़े-बड़े देशों को मात दे चुका है. उसने अभी हमास के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

इजरायल तीन ओर से मुस्लिम देशों से घिरा है, उसके पूर्व में भूमध्य सागर है.

इजरायल का क्षेत्रफल लगभग 22 हजार वर्ग किलोमीटर है, वो भारत के मिजोरम राज्य से भी छोटा है.

इजरायल का क्षेत्रफल 22,145 वर्ग किलोमीटर है, जबकि मणिपुर का क्षेत्रफल 22,327 वर्ग किलोमीटर है.

भारत से तुलना करें तो इजरायल हमसे 150 गुना छोटा है...पाकिस्तान भी इजरायल से 36 गुना बड़ा है