मोहम्मद देइफ सालों से Israel की "मोस्ट वांटेड" लिस्ट में टॉप पर है. इजराइल ने 2021 में उसे 7 बार मारने की कोशिश की, लेकिन मार न पाया.
Al Qasim Brigade का गठन 1991 में किया गया. इसमें टैलेंटेड मुस्लिम युवा भर्ती होते हैं, जो किसी पाइप से भी रॉकेट बना लेते हैं.
अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA का कहना है कि अल-कासिम के लड़ाके हथियार बनाना जानते हैं, वो हमले में सबसे ज्यादा रॉकेट और ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं
अल कासिम ब्रिगेड पर यूरोपीय यूनियन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मिस्र और यूनाइटेड किंगडम ने बैन लगा रखा है. अमेरिका और कनाडा भी इसे आतंकी संगठन मानते हैं.