क्या है Hamas की अल-कासिम ब्रिगेड? पाइप से रॉकेट बना लेते हैं इसके लड़ाके

पश्चिमी एशिया में Israel और Hamas की जंग छिड़े 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं...दोनों ओर से खूब मारा-मारी मची है.

Hamas के पास गाजा में 30 हजार से ज्यादा मुस्लिम हमलावरों की फौज है

Al Qasim Brigade Hamas की बेहद क्रूर मानी जाने वाली मिलिट्री विंग अल-कासिम ब्रिगेड ने हाल ही में इजराइल पर हमला किया

Al Qasim Brigade का चीफ मोहम्मद देइफ है. यही 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था

मोहम्मद देइफ सालों से Israel की "मोस्ट वांटेड" लिस्ट में टॉप पर है. इजराइल ने 2021 में उसे 7 बार मारने की कोशिश की, लेकिन मार न पाया.

Al Qasim Brigade का गठन 1991 में किया गया. इसमें टैलेंटेड मुस्लिम युवा भर्ती होते हैं, जो किसी पाइप से भी रॉकेट बना लेते हैं.

अल कासिम ब्रिगेड का नाम फिलिस्तीनी मुजाहिदीन इज्ज अल दीन अल कासिम के नाम पर रखा गया है

अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA का कहना है कि अल-कासिम के लड़ाके हथियार बनाना जानते हैं, वो हमले में सबसे ज्यादा रॉकेट और ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं

अल कासिम ब्रिगेड पर यूरोपीय यूनियन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मिस्र और यूनाइटेड किंगडम ने बैन लगा रखा है. अमेरिका और कनाडा भी इसे आतंकी संगठन मानते हैं.