अरब मुल्कों की धौंस के बीच इजरायल को अमेरिका, ब्रिटेन-फ्रांस जैसे देश सैन्य मदद पहुंचा रहे हैं
अभी खबर आई है कि भारतीय सैनिक इजरॉयल बॉर्डर पर तैनात किए जा रहे हैं. क्यों? आगे जानिए वजह..
इजरायली डिफेंस फोर्सेज फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के लड़ाकों से जंग लड़ रही हैं, वहीं गाजा पट्टी पर टकराव तेज हो गया है
जंग लड़ रहे इजरायल पर अब लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी अटैक कर रहा है, ऐसे में इजरायल कई मोर्चों पर जूझ रहा है
जंग और ज्यादा विनाशकारी न हो, इसके लिए यूनाइटेड नेशंस की पीसकीपिंग फोर्स वहां पहुंच रही है.
यूनाइटेड नेशंस की पीसकीपिंग फोर्स में भारत के सैनिक बड़ी संख्या में इजरायल बॉर्डर पर पहुंचे हैं.
भारत के सैनिक वहां इजरायल और लेबनान के बीच दक्षिणी सीमा पर बढ़ रहे तनाव के बीच निगरानी कर रहे हैं.
बता दें कि यूनाइटेड नेशंस पीसकीपिंग फोर्स में बड़ी तादाद भारतीय सुरक्षा बलों और इंडियन सर्विसेज की है. ऐसे में UN की वजह से हिंदुस्तान के सुरक्षाबल इजरायल पहुंच गए हैं.
UN ने एक बयान में कहा- भारतीय सुरक्षा बल ये काम यूनाइटेड नेशंस के पीस कीपिंग फोर्स के लिए कर रहे हैं.
UN दक्षिणी लेबनान के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है. लगभग 900 भारतीय जवान लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) के रूप में तैनात हैं.