गाजा के अल शिफा अस्पताल में इजरायल ने ये क्या कर दिया?
इजरायल और हमास के बीच पिछले छह महीने से भी ज्यादा समय से जंग छिड़ी हुई है.
इस जंग में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा लाखों लोग बेघर हो गए और अब शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं.
इजरायली सैनिक गाजा पट्टी में लगातार बमबारी कर हमास आतंकियों को ढेर कर रहे हैं.
दुनिया के तमाम देशों की अपील और कोशिशों के बाद भी इजरायल युद्ध रोकने पर राजी नहीं हो रहा है.
इसी बीच आईडीएफ ने हमास के 4 कमांडरों को मार गिराया है. इजरायली सेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद अफरा-तफरी मच गई.
ये हमला दीर अल-बलाह में अस्पताल के बाहर हुआ, जहां हजारों शरणार्थी कैंप बनाकर रह रहे हैं.
आईडीएफ ने अल शिफा अस्पताल में हमास के चार कमांडरों को मार गिराने का दावा किया है. उनका कहना है कि वे अस्पताल में छिपे हुए थे.
इस बीच युद्धविराम को लेकर दुनियाभर में प्रदर्शन भी हो रहे हैं. न्यूयॉर्क, लंदन, ट्यूनीशिया, अम्मान, रामल्लाह और कराची में शनिवार को प्रदर्शन हुए.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार के खिलाफ उनके देश में ही भारी विरोध किया जा रहा है.