Israel Palestine Conflict: गाजा में लोग भूखे मर रहे, कोई मुस्लिम देश नहीं दे रहा पैसा, ऐसा क्यों?

Israel Hamas war: पश्चिम एशिया में छिड़ी इजरायल और हमास की जंग कई महीने से चल रही है

इस जंग में फिलिस्तीन के गाजा में इजरायली बलों से संघर्ष के चलते हजारों मुस्लिम मारे जा चुके हैं

इन दिनों गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी भूख से तड़प रहे हैं...वहां लगातार इजराइली हमले हो रहे हैं

फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक और यरुशलम में भी हिंसा जारी है, इजरायली सेना आतंकियों को ठोक रही है

ऐसे में मुश्किलें बढ़ती देख फिलिस्तीनी PM मोहम्मद सातायेह समेत पूरी सरकार ने इस्तीफा दे दिया है

PM मोहम्मद ने कहा कि हमारे लोग भूख-प्यास से जूझ रहे हैं, दुनिया की कोई ताकत हमारी समस्या दूर नहीं कर रही

मोहम्मद सातायेह का इस्तीफा ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिका राष्ट्रपति अब्बास पर फिलिस्तीन में नया सियासी ढांचा बनाने का दबाव बना रहा है

इजरायल के जवाबी हमले शुरू होने पर इस्लामिक मुल्कों ने हमास का साथ देने का ऐलान किया था, लेकिन अब संकट में कोई फिलिस्तीनी लोगों को मदद नहीं दे रहा