इस जंग की शुरूआत 7 अक्टूबर को हमास के क्रूर हमले से शुरू हुई थी. तब भारत के PM मोदी ने इजरायल को समर्थन जताया.
आज PM मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से भी बात की, और कहा- अस्पताल में मारे गए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, आपको मदद देना जारी रखेंगे
अब कुछ लोग सोच रहे हैं कि PM मोदी ने इजरायल के बजाए आज फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास को क्यों फोन किया?
दरअसल, PM मोदी ने गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है. मोदी ने भरोसा दिलाया कि हम फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय मदद जारी रखेंगे.
आज इजराइल और हमास की जंग का आज 13वां दिन है. मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से बातचीत में फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया.
PM मोदी ने इजराइल-फिलिस्तीन क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर भी गहरी चिंता साझा की.
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बातचीत के बारे में PM मोदी ने ट्वीट कर खुद दुनिया को बताया.