Israel-Hamas War: तो इसलिए PM मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति को किया फोन

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग पर दुनिया के अन्य देशों की भी निगाहें बनी हुई है

वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 6 नवंबर को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से फोन पर बात की

जंग के बीच दोनों नेताओं की यह वार्ता काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है

पीएम मोदी और इब्राहिम रईसी के बीच इजरायल हमास और पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति को लेकर बात हुई

वार्ता के दौरान पीएम मोदी और रईसी ने संघर्ष विराम की आवश्यकता, शांति बहाली, मानवीय सहायता को जारी रखने और सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया

पीएम मोदी ने इस दौरान चाबहार बंदरगाह सहित द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की सराहना किया

रईसी से वार्ता के बाद मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि आतंकी घटनाएं, हिंसा और नागरिकों की मौत चिंता का विषय है

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि संघर्षविराम, मानवीय सहायता जारी रखना और शांति एवं स्थिरता की बहाली जरूरी है

वार्ता के दौरान इजरायल फिलिस्तीन मुद्दे पर पीएम मोदी ने भारत के दीर्घकालीन और सतत रुख की प्रतिबद्धता जताई