जंग थमी तो कौन करेगा Gaza को फिर से आबाद? यह इस्लामिक देश उठाएगा बीड़ा

इस्लामिक देश तुर्किये ने वादा किया है कि अगर हमास और इजरायल बीच जारी जंग थमती हैं तो वह गाजा को फिर से बसाएगा.

तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने दुनिया के सामने यह बात कही है.

तुर्किये के राष्ट्रपति ने कहा है कि हम गाजा में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण  का प्रयास करेंगे.

साथ ही कहा है कि नष्ट हुए स्कूलों, अस्पतालों, पानी और ऊर्जा सुविधाओं के पुनर्निर्माण के प्रयास करेंगे.

इससे पहले, तुर्किये के राष्ट्रपति ने कहा था कि इजरायल बताए कि उसके पास परमाणु हथियार हैं या नहीं.

तुर्किये के राष्ट्रपति ने पहले भी कहा था कि हमास एक आतंकवादी संगठन नहीं है.

उन्होंने कहा था कि हमास यह एक मुक्ति समूह है, एक मुजाहिदीन, जो अपनी भूमि और लोगों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है.

तुर्किये के राष्ट्रपति ने इजरायल का समर्थन करने के लिए पश्चिम की आलोचना की थी.

साथ ही कहा था इजरायल के लिए बहाए गए पश्चिमी देशों के आंसू इंसानियत के साथ धोखाधड़ी हैं.