इजरायल-हमास युद्ध की चपेट में आ सकता है ये देश, बचने के लिए किया ये काम

7 अक्टूबर से जारी इजराइल और हमास की जंग में सीजफायर का नया प्रपोजल सामने आया है. 

हमास ने तीन फेज में कुल 135 दिन का सीजफायर मांगा है. उसने कहा है कि इसके बाद पूरी तरह जंग खत्म करने का प्लान तैयार किया जाएगा. 

इसी बीच इजराइल ने संकेत दिए हैं कि गाजा में जारी लड़ाई फैलकर मिस्र सीमा तक पहुंच सकती है, जिसको लेकर मिस्र में बढ़ती चिंताओं के बीच ब्लिंकन ने यह यात्रा की है. 

गाजा की 23 लाख की आबादी में से आधे से अधिक लोगों ने रफाह शहर में शरण ले रखी है और वे दयनीय परिस्थितियों में रह रहे हैं. 

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को कहा कि गाजा छोड़ने का इजराइल का आदेश अब दो तिहाई क्षेत्र पर लागू हो गया है, जिसके चलते हर दिन हजारों लोग सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं.

मिस्र ने आगाह किया है कि सीमा पर इजराइली सैनिकों की तैनाती से दोनों देशों के बीच चार दशक पहले हुआ शांति समझौता खतरे में पड़ जाएगा. 

मिस्र को डर है कि लड़ाई के रफाह क्षेत्र तक फैलने से भयभीत फलस्तीनी नागरिक सीमा पार करके मिस्र में दाखिल हो सकते हैं.

ब्लिंकन ने मंगलवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी से मुलाकात की. कहा कि फलस्तीनियों को गाजा से बाहर नहीं निकाला जाना चाहिए.

ब्लिंकन अपनी इस यात्रा के दौरान संघर्षविराम समझौते, इजराइल और सऊदी अरब के बीच संबंधों को सामान्य बनाने और क्षेत्रीय लड़ाई को बढ़ने से रोकने पर जोर दे रहे हैं.