इस मुस्लिम देश ने भी छोड़ा Hamas का साथ, क्या America-Israel से डरकर पीछे हटा?

इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में अब इस्लामिक मुल्क हमास (Hamas) का साथ देने से एक-एक कर पीछे हट रहे हैं

पश्चिम एशिया में मुस्लिमों के वजूद के नाम पर ईरान हमास को समर्थन देता रहा है, और यह माना जा रहा था कि इजरायल के खिलाफ जंग भी लड़ेगा

मगर, अमेरिकी युद्धपोत और इजरायली बमबारी से अब ईरान शायद खौफ में है, Hamas का साथ देने की उसकी हेकड़ी निकल गई है

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने हमास के हनियेह से बातचीत में कहा है कि हम जंग में सीधे नहीं आएंगे, लेकिन राजनीतिक समर्थन देते रहेंगे

यानी अब ईरान का कहना है कि वह इजरायल के विरुद्ध हमास की लड़ाई में सीधे हस्तक्षेप नहीं करेगा, जबकि पहले उसका रूख स्पष्ट था कि साथ देगा

ईरान ने युद्ध में शामिल होने से इनकार क्यों किया, इसकी वजह ग्लोबल एक्सपर्ट अमेरिका और इजरायल के अब तक के युद्ध कौशल को मान रहे हैं

ईरान समर्थित इस्लामिक संगठन हिजबुल्लाह भी इजरायल की मार से घबरा गया है, उसके नेताओं का कहना है कि गाजा में नरसंहार हो रहा है

दरअसल, 7 अक्टूबर को Hamas के आतंकी हमले के बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया था, और अमेरिका ने अपने युद्धपोत भेजने शुरू कर दिए