हमास से जंग में इजरायल को मिला अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों का साथ
इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने बताया है कि उनसे अपनी परमाणु पनडुब्बी की भी इजरायल के समर्थन में तैनाती कर दी है.
अमेरिका ने बताया है कि उसने अपनी ओहायो क्लास गाइडेड मिसाइल सबमरीन को भूमध्यसागर में तैनात कर दिया है.
खास बात यह है कि इसमें दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्राइडेंट मिसाइलें भी लगाई गई हैं.
इतना ही नहीं, इस पनडुब्बी में टोमहॉक क्रूज मिसाइल भी शामिल हैं.
बता दें कि सबमरीन को लेकर सीधी जानकारी पहली बार दी गई है.
माना जा रहा है कि अमेरिका का यह कदम हिजबुल्ला को डराने के लिए हैं, जिससे ईरान इजरायल के खिलाफ कोई कदम न उठाए.
माना जा रहा है कि अमेरिका का यह कदम हिजबुल्ला को डराने के लिए हैं, जिससे ईरान इजरायल के खिलाफ कोई कदम न उठाए.
इतना ही नहीं इस सबमरीन की रफ्तार 46 किमी प्रतिघंटा है.