क्या है इजरायल का 'गाजा प्लान'? इस दस्तावेज से हुआ है खुलासा

इजरायल के ‘गाजा प्लान’ का खुलासा हो गया है. इजरायल गाजा के करीब 23 लाख लोगों को इजिप्ट में शिफ्ट करने की तैयारी में है. 

इजरायल के सत्तारूढ़ पार्टी के एक सीनियर नेता ने दस्तावेज तैयार किया है.

गाजा प्लान के तहत गाजा पट्टी से करीब 23 लाख लोगों को राफा क्रॉसिंग के पार इजिप्ट जाना होगा. 

इजरायल पश्चिमी देशों के साथ मिलकर गाजा के सभी लोगों के लिए इजिप्ट के सिनाई मरुस्थल में दस आधुनिक टैंट सिटी बनाएगी.

इस टेंट सिटी में खाने पीने के सामान से लेकर सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. 

गाजा प्लान के दस्तावेज के  मुताबिक, इससे इजिप्ट को भी फायदा होगा क्योंकि पहले से ही इजिप्ट में 90 लाख से ज्यादा शरणार्थी रह रहे हैं. 

करीब 23 लाख लोगों को अगर इजिप्ट शरण देता है तो बदले में इजिप्ट की चरमराती अर्थव्यवस्था को संभालने में भरपूर मदद दी जाएगी. 

7 अक्तूबर को हमास के हमले ने गाजा पट्टी को लेकर इजराइल के द्वारा किए गए सारे सुरक्षा इंतजामों की पोल-पट्टी खोल दी है.