Israel Hamas War: कौन है हमास कमांडर इब्राहिम बियारी? जिसे IDF ने किया ढेर
इजरायल पर हमास के हमले के बाद से इजरायली सेना गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रही है
एक बड़े ऑपरेशन के तहत हमास कमांडर समेत 50 लड़ाकों को इजरायल की सेना ने ढेर कर दिया है
इजरायली सेना ने हमास के एक और बड़े कमांडर इब्राहिम बियारी को हवाई हमले में मार गिराया है
बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के मुख्य सूत्रधारों में से इब्राहिम बियारी एक था
यह 13 इजरायलियों की बेरहमी से हत्या का भी गुनहगार था
हमास ने साल 2004 में भी इजरायल पर बड़ा आतंकी हमला किया था. इसका भी सूत्रधार यही था
यह करीब 20 सालों से इजरायल पर रॉकेट दागने समेत हमास की प्रमुख कार्रवाई को लीड करता था
यह हमास के सेंट्रल जबालिया बटालियन का कमांडर था
इब्राहिम बियारी नुखबा आतंकवादियों को इजरायल भेजता था
यह खूंखार आतंकवादी उत्तरी गाजा में इजरायली सेना के खिलाफ युद्ध के प्रबंधन का जिम्मा संभालता था