Israel Hamas War: इजरायल के साथ जंग से क्यों भाग रहा ईरान? सता रहा ये डर

इजरायल के गाजा पर हमले के बाद से ईरान ने तीखे तेवर दिखाए हैं.

बार-बार ईरान इजरायल को धमकी दे रहा है और मुस्लिम देशों से भी उसके खिलाफ एकजुट होने की अपील कर रहा है.

लेकिन बावजूद तीखे बयानों के, अभी तक ईरान ने इजरायल-हमास जंग से दूरी बना रखी है.

जानकारों का कहना है कि इस जंग के बीच अमेरिका ने ईरान के कदम को रोकने के लिए अपने युद्धपोत तैनात किए हैं.

ईरान अपने प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर सकता है, जो पहले से अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर रहे हैं.

लेकिन वह पूरी तरह इजरायल-हमास युद्ध में नहीं उतरेगा.

ईरान ने अभी भी इजरायल का पक्ष लेने वाले यूरोपीय देशों से अपने राजदूतों को वापस नहीं बुलाया है.

ऐसा करके ईरान कूटनीतिक विरोध जता सकता था. लेकिन यह दर्शाता है कि ईरान युद्ध में नहीं उतरना चाहता है.

ईरान की सेना US-इजरायल जैसी ताकतवर नहीं है. उसे मालूम है कि वह इसमें कूदा तो उसकी सेना तबाह हो जाएगी.