इतने दिनों तक और चलेगी इजरायल और हमास की जंग, नेतन्याहू ने किया खुलासा

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के 100 दिन पूरे हो चुके हैं और अभी भी युद्ध के थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान सामने आया है.

नेतन्याहू का कहना है कि वे तब तक युद्ध जारी रखेंगे, जब तक हमास के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर लेते हैं और उन्हें ऐसा करने से अंतरराष्ट्रीय न्यायालय समेत कोई नहीं रोक सकता है.

बेंजामिन नेतन्याहू का यह बयान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में दक्षिण अफ्रीका की ओर से की गई शिकायत पर दो दिनों की सुनवाई के बाद सामने आया है.

दक्षिण अफ्रीका ने संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में शिकायत दर्ज की थी कि इजरायल फिलिस्तीनियों का जनसंहार कर रहा है.

बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान और उसके सहयोगी मिलिशिया का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमें कोई नहीं रोकेगा, न हेग, न कोई और.’

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के समक्ष मामले की सुनवाई वर्षों तक चलने की संभावना है, लेकिन अंतरिम कदमों पर फैसला कुछ हफ्तों के भीतर आ सकता है.

बता दें कि अब युद्ध खत्म करने का इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने लगा है. दोनों के बीच जारी इस युद्ध ने अभी तक गाजा में 23,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान ले ली है.

इजरायल का कहना है कि युद्ध समाप्त करने का मतलब हमास की जीत होगा.