गाजा में 100 टन से भी ज्यादा खाना मुहैया कराने वाले अमेरिका के संगठन वर्ल्ड सेंट्रल किचन (WCK) की कार पर इजराइली हमला हुआ है. जिसमें 7 लोगो मारे गए हैं. 

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध के बाद ये सभी कर्मचारी गाजा में राहत और बचाव कार्य में लगे हुए थे.

इस हमले में करीब 7 वर्कर्स मारे गए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, यूके, फिलिस्तीन अमेरिका और कनाडा के नागरिक थे.

मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोग वर्कर्स के खाना बनाने की वीडियो शेयर कर रहे हैं. 

संगठन का कहना है कि उन्होंने अपनी मूवमेंट के बारे में इजराइल सेना को पहले से खबर दे रखी थी. फिर भी सेना ने उनकी कार को निशाना बनाया.

WCK अधिकारी एरिन गोर ने कहा, “यह केवल WCK के खिलाफ हमला नहीं है, यह मानवतावादी संगठनों पर हमला है जो सबसे गंभीर परिस्थितियों काम कर रहे हैं". 

आगे उन्होंने कहा कि-"खाने को जंग के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, यह शर्मनाक है.” अपने वर्कर्स की मौत के बाद गाजा में WCK ने अपना ऑपरेशन रोक दिया है.

हमले के बाद नेशनल स्कयोरिटी काउंसिल की स्पोकपर्सन ड्रिएन वॉटसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हम इस हमले से बहुत दुखी और बहुत परेशान हैं.” 

वॉटसन ने कहा कि “मानवीय सहायता कर्मियों की सुरक्षा की जानी चाहिए क्योंकि वे ऐसी मदद पहुंचाते हैं जिसकी सख्त जरूरत है और हम इजराइल से आग्रह करते हैं कि जो कुछ हुआ उसकी शीघ्र जांच की जाए.

इसके वर्कर्स की मौत के बाद सोशल मीडिया पर इजराइल को लेकर काफी गुस्सा देखने मिल रहा है.