पिछले कुछ समय से ग्लोबल और भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में तेज गिरावट देखी जा रही है.
इस गिरावट की बड़ी वजह ईरान-इजरायल (Iran-Israel War) के बीच चल रही तनातनी का माहौल है.
अगर इजरायल हमला करता है तो ग्लोबल टेंशन बढ़ जाएगी. तेल से लेकर फूड प्रोडक्ट तक कई चीजों के आयात-निर्यात पर गहरा असर होगा.
वहीं अगर कच्चा तेल महंगा (Crude Oil) हो जाएगा तो वहीं फूड इन्फ्लेशन भी बढ़ जाएगा.
इतना ही नहीं इजरायल के जवाबी कार्रवाई के बाद युद्ध के हालात और बढ़ जाएंगे, जिससे ग्लोबल से लेकर इंडियन स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट आ सकती है.
पिछले चार दिनों से शेयर बाजार गिरकर काफी नीचे आ चुका है. सेंसेक्स 75,124.28 स्तर से 2 हजार अंक से ज्यादा गिरकर 72,943.68 पर आ चुका है.
वहीं निफ्टी 10 अप्रैल को 22,775.70 अपने हाई लेवल से गिरकर 22,147.90 लेवल पर आ चुका है.
युद्ध बढ़ने की आशंका के कारण एक्सपर्टस का मानना है कि हमला ऐसे ही चलता है तो शेयर बाजार में और गिरावट आ सकती है.
ईरान-इजरायल युद्ध के बीच आशंका है की गुरुवार को जब मार्केट ओपन होगा तो ग्लोबल मार्केट समेत इंडियन मार्केट में गिरावट आ सकती है.