राफा में इजरायल करने वाला है यह बड़ा काम, मोसाद ने किया था...
अमेरिका ने इजरायल को लाख समझाया कि रमजान के दिनों में जंग रोक दो, लेकिन इजराइल नहीं माना.
इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख ने हमास के लोगों को समझाया कि मान जाओ और बंधक को छोड़ दो लेकिन हमास नहीं मान रहा.
इस बीच इजरायल अब गाजा के पश्चिमी इलाके राफा में जमीनी हमले करने की प्लानिंग कर रहा है. इस पर अमेरिका ने चिंता जताई है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा है कि वह गाजा सिटी और खान यूनिस की तरह ही राफा में बड़ा होने वाले हमले से परेशान हैं.
उधर शांति वार्ता के लिए कतर में गए इजरायली प्रतिनिधिमंडल वापस तेल अवीव लौट आया. इस टीम को खुद मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया कर रहे थे.
बातचीत में इजरायल ने हमास का कहना नहीं माना. इसके लिए कतर और मिस्र जैसे देश लगे थे कि आपस में सुलह हो जाए.
लेकिन मोसाद को हमास की मांग अनुचित लगी और जो मोसाद ने हमास से कहा वह नहीं माने. यानी दोनों देश अपनी मांगों पर अड़े हैं.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस सप्ताह के अंत में मिस्र का दौरा करेंगे और इजरायल तथा हमास के बीच चल रही शांति वार्ता की समीक्षा करेंगे.
राफा में अभी दस लाख से ज्यादा शरणार्थी रह रहे हैं, जो गाजा सिटी और खान यूनिस से जान बचाकर राफा पहुंचे हैं.