Hamas के नेताओं को मारने का Israel बना रहा 'प्लान', रिपोर्ट में दावा
इजरायल-हमास के बीच एक सप्ताह के युद्ध-विराम के बाद शुक्रवार को फिर से जंग शुरू हो गई है.
इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कथित तौर पर खुफिया एजेंसियों को हमास के नेताओं को ढूंढ कर मारने के आदेश दिए हैं.
नेतन्याहू ने खुफिया एजेंसियों से कहा है कि वह सिर्फ गाजा में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हमास के नेताओं को खोजें और मार डालें.
इस आदेश के बाद इजराइल की खुफिया एजेंसियां आदेश को पूरा करने की योजनाओं पर काम कर रही हैं. उन्हें इसे पूरा करने में एक साल तक का वक्त लग सकता है.
कतर में हमास के कई नेता रहते हैं. हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये, हमास के प्रमुख और खान यूनिस का कसाई कहे जाने वाले याह्या सिनवार भी कतर में ही रहते हैं.
कतर में हमास एक राजनीतिक दफ्तर भी है. इस दफ्तर को साल 2013 में खोला गया था, तब अमेरिका ने इसे बंद कराने के भरसक प्रयास किए थे.
नेतन्याहू ने खुफिया अधिकारियों से कहा है कि वह इस काम को गुप्त तरीके से अंजाम दें.
हालांकि 22 नवंबर को नेतन्याहू ने सार्वजनिक तौर पर ऐसा ही कुछ कहा था.
उन्होंने कहा था कि इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद को हमास के नेताओं को मारने के आदेश दिए हैं.