13 मुस्लिम देशों से घिरा है इजरायल, फिर भी है सबसे ताकतवर
इजरायल और हमास के बीच जंग का दौर एक बार फिर से शुरु हो चुका है
हर तरफ से दुश्मनों से घिरा हुआ इजरायल एक छोटा सा देश है
हालांकि खुद पर हुए अब तक के हर हमले में यह पूरी तरह से विजयी होकर निकला है
इजरायल की सेना और इसका खुफिया तंत्र दुनियाभर में मशहूर है
साल 1948 इजरायल के बनने के बाद से ही इसका संघर्ष भी शुरू हो गया था
उसी साल इसके करीब 8 पड़ोसी देशों ने मिलकर इस पर हमला किया था लेकिन वे इजरायली सेना के सामने टिक नहीं पाए
इजरायइल की खुफिया एजेंसी मोसाद काफी ताकतवर एजेंसी मानी जाती है
इजरायल यहूदियों का एक छोटा सा देश है, जो कि अल्जीरिया, कुवैत, सीरिया, जॉर्डन, लेबनान, लीबिया, मोरक्को, सऊदी अरब, फिलिस्तीन जैसे करीब 13 मुस्लिम देशों से घिरा हुआ है
इजरायल में दुनिया के सबसे ज्यादा यहूदी एक साथ रहते हैं, खाड़ी के तमाम मुस्लिम देश इसके खिलाफ रहते हैं