1.40 लाख सैलरी और रहना-खाना फ्री, इजरायल में निकली नौकरी

इजरायल-हमास युद्ध के बीच देश के कई राज्यों में बंपर नौकरियां निकली है. 

उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में श्रमिकों द्वारा आवेदन किए जा रहे हैं.

ये नौकरियां देश में नहीं बल्कि युद्धक्षेत्र इजरायल में निकली हैं. 

इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली सरकार ने भारत से एक लाख श्रमिकों को भेजने की मांग की है. 

यह भर्ती अभियान 16 से 20 जनवरी तक हरियाणा में आयोजित किया गया था, जहां 1,370 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 530 का चयन किया गया. 

उत्तर प्रदेश में मंगलवार (31 जनवरी) को खत्म हुई प्रक्रिया में 7,182 में से कुल 5,087 श्रमिकों का चयन किया गया है. 

इस तरह इन दोनों राज्यों से 5,617 श्रमिकों का चयन इजरायल में काम करने के लिए हुआ है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल जाने वाले श्रमिकों को लगभग 1600 डॉलर प्रति माह मिलेंगे। जो भारतीय रुपये में करीब एक लाख 32 हजार होते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि इन श्रमिकों के लिए इजरायल में रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था होगी.

युद्ध शुरू होने से पहले पिछले साल भारत ने 42,000 भारतीय निर्माण और नर्सिंग श्रमिकों को इज़राइल भेजने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.