मालदीव और लक्षद्वीप की लड़ाई में कूदा इजरायल, करेगा यह बड़ा काम
पीएम नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप यात्रा के दौरान वहां की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों से वहां जाने की अपील की थी
जिसके तुरंत बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों ने विवादित टिप्पणियां कर दीं थी
तब से ही सोशल मीडिया पर जंग छिड़ा हुआ है
इस बीच इजरायल भी जंग में कूदते हुए एक बड़ा एलान कर चुका
इजरायली दूतावास ने एक पोस्ट में कहा गया कि लक्षद्वीप को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने के प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए वो तैयार है
इजरायल इसके लिए सालभर पहले भी लक्षद्वीप विजिट कर चुका है
लक्षद्वीप में इजरायल डीसेलिनेशन प्रोसेस से खारे पानी की अशुद्धियां दूर कर उसे साफ पानी में बदलेगा
इजरायल ने कुछ सालों पहले यह अनोखी तकनीक निकाली थी जिसे पीएम मोदी देखकर आए थे
भारत का दोस्त माना जाता इजरायल तकनीकी मामलों में काफी आगे है