Gaza में Hamas के खिलाफ जमीनी लड़ाई को लेकर Israel ने बनाई नई स्ट्रेटेजी
गाजा पट्टी में इजरायल की कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है
वहीं हमास के खात्में के लिए इजरायल ने नई रणनीति बनाई है
इजरायल अब “हमला करो और भाग जाओ” की रणनीति पर काम कर रहा है
इस रणनीति के तहत सीमित रूप से आगे बढ़ना और फिर पीछे हटना की स्ट्रेटेजी है
रणनीति में यह बदलाव 200 से अधिक बंदियों की रिहाई और अन्य कारणों से लिया गया है
सैन्य विशेषज्ञों के अनुसार हमास के आतंकवादियों को सुरंगों और भीड़भाड़ वाले शहरी इलाकों से निकालने में भी यह रणनीति मददगाह हो सकती है
वहीं दस्तावेजों से पता चलता है कि गाजा पट्टी में रहने वाले 2.3 मिलियन नागरिकों को मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में “शिविरों” में शिफ्ट करने की भी इजरायल की योजना है
वहीं फिलिस्तीनी शरणार्थियों के प्रवेश को रोकने के लिए इजरायल के अंदर एक सुरक्षा क्षेत्र बनाना भी इस योजना में शामिल है
“निकासी के बाद की लड़ाई” में नागरिकों मौतें कम होंगी