Israel Hamas War: 27 दिन बाद भी 200 बंधकों को छुड़ाने में नाकाम क्यों है Israel?
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है.
इजरायल गाजा पर जमकर बमबारी कर रहा है, जिसमें अब तक 8800 लोगों की जान जा चुकी है.
हमास ने इजरायल के 200 लोगों को बंधक बना रखा है, जिन्हें रिहा कराने की हरसंभव कोशिश इजरायल कर रहा है.
हालांकि, इजरायल को अभी भी इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई है.
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि गाजा में ऐसा क्या है जिसके वजह से इजरायल की ताकतवर सेना के हाथ भी अभी तक खाली हैं.
दूसरी तरफ, बंधकों की रिहाई में देरी के कारण इजरायल में नेतन्याहू का विरोध शुरू हो गया है.
इजरायल को अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हमास ने बंधकों को कहां छिपा रखा है.
दुनिया की सबसे घनी आबादी वाला इलाका गाजा के बारे में हमास को बखूबी पता है.
इजरायल तकनीक के सहारे आगे बढ़ रही है. साथ ही सुरंगें और आत्मघाती हमलवार इजरायल के लिए बड़ी चुनौती हैं.
इजरायल के इस ऑपरेशन में जितनी देरी होगी, वैश्विक स्तर पर विरोध उतना ही बढ़ता जाएगा.