बरसों से चला आ रहा इजरायल-फिलिस्तीन का विवाद एक बार फिर अक्टूबर 2023 में जंग में तब्दील हो गया...6 महीने बाद भी मारा-मारी रुकी नहीं है
अभी पता चला है कि संयुक्त राष्ट्र (UN) में फिलिस्तीन की स्थायी सदस्यता का समर्थन करने वाले देशों के राजदूतों को इजरायल समन भेजेगा
Israel के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा— हम टेरर स्टेट की स्थापना के लिए सहमत नहीं हैं, फिलिस्तीन को UN की परमानेंट मेंबरशिप देना आतंक को पुरस्कार देने जैसा है
बता दें कि 18 अप्रैल को UNSC में अल्जीरिया ने फिलिस्तीन को UN में स्थायी सदस्यता देने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसका 12 देशों ने समर्थन किया
हालांकि, अमेरिका के वीटो के कारण प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ सका, UN मेंबरशिप के लिए पहले UNSC में प्रस्ताव लाया जाता है
इजरायली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओरेन मार्मोरस्टीन ने कहा है कि हम कुछ देशों के राजदूतों को बुलाएंगे और अपना विरोध जताएंगे
फ्रांस, जापान, दक्षिण कोरिया, माल्टा, स्लोवेनिया और इक्वाडोर वे देश हैं, जिन्होंने UN में फिलिस्तीन को स्थायी सदस्यता मिलने का समर्थन किया था