इजराइली सैनिकों को गाजा सिटी पर कब्जा कर हमास लीडर्स के इलाकों को पूरी तरह से तबाह करने के आदेश दिए गए हैं
मिलिट्री के अफसरों ने कहा है कि हमारा मकसद हमास के टॉप लीडर्स का खात्मा करना है
इसके लिए इजराइल को खुले मैदान की बजाय अर्बन वॉरफेयर यानी शहरी इलाकों में लड़ाई लड़नी होगी, जहां संकरी गलियों के बीच 20 लाख से ज्यादा लोगों का बसेरा है.
इस तरह की लड़ाई शुरू करने से इजराइल को इस बात का भी डर है कि हमास बंधकों को मार देगा. वहीं, फिलिस्तीन के आम लोगों को ढाल बनाएगा.
ऐसे में जब हमास आम लोगों को ढाल बना सकता है और सुरंगों-संकरी गलियों में पीछे से हमले का भी डर है..तो देखना यह है कि आगे क्या होगा?
बहरहाल, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि गाजा सिटी पर कब्जे के बाद इजराइल वहां क्या करेगा.