जहां से दुनिया में फैला इस्लाम, वे अरब देश देंगे अब Israel को मान्यता? अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने बताया प्लान

मुस्लिम मजहब यानी कि इस्लाम...जिन भी देशों में मुसलमान रहते हैं, वे इजरायल से कटुता रखते हैं

हालांकि, अब अरब देश इजरायल को एक देश के रूप में मान्यता देने को तैयार हैं

यह दावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया है

जो बाइडेन का कहना है कि पहली बार सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन, कतर समेत सभी अरब देश Israel को मान्यता देने के लिए तैयार हैं

अमेरिकी मीडिया CNN के मुताबिक— Joe Biden ने इजरायल हमास की जंग के बाद गाजा की स्थिति और टू-स्टेट सोल्यूशन का जिक्र किया

यहां टू-स्टेट सॉल्यूशन का मतलब— Israel और Palestine को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देने से है

बाइडेन ने एक फंडरेजर प्रोग्राम के दौरान अरब देशों के Israel को मान्यता देने की बात कही, तब उनके साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा  और बिल क्लिंटन भी मौजूद थे

Joe Biden की 'टू-स्टेट सॉल्यूशन' वाली टिप्पणी बताती है कि अमेरिकी चाहते हैं कि इजराइल, Gaza में फिलिस्तीनी नागरिकों को सुरक्षित रखे

Joe Biden ने अरब देशों का जिक्र करते हुए कहा— वे पहली बार Israel को पूरी तरह से मान्यता देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए Gaza को लेकर कोई प्लान होना चाहिए

बाइडेन बोले कि टू-स्टेट सॉल्यूशन होना चाहिए..यह आज हो ये जरूरी नहीं, लेकिन इसमें कुछ प्रोग्रेस होनी चाहिए..मुझे इस पर यकीन है