इजरायल की बात से थरथरा जाएगा गाजा, नेतन्याहू ने भी कर दिया बड़ा ऐलान
हाल ही में इजरायल के प्राइम मिन्स्टर बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है
बता दें नेतन्याहू ने कहा कि मिस्र और गाजा के बीच का जो बॉर्डर है उसे बंद करना बेहद जरुरी है
बेंजामिन नेतन्याहू ने ये भी कहा कि ये एक ऐसा कदम होगा, जो इजरायल को फिलिस्तीनी क्षेत्र की बाकी जगहों की पहुंच पर पूर्ण नियंत्रण देगा
उन्होंने कहा इजरायल उस समय तक युद्ध को समाप्त नहीं मानेगा जब तक वह फिलाडेल्फी कॉरिडोर को बंद नहीं कर देता
पीएम ने कहा कि हम हमास को खत्म करने के साथ ही सेनाओं के हथियारों की इस दक्षिणी द्वार से एंट्री रोकना भी बहुत अहमियत रखता है, जिसके लिए इसे बंद करना जरूरी है
बता दें गाजा की दो तरफ से इजरायल से सीमा लगती है और इसके गाजा की दो तरफ से इजरायल से सीमा लगती है और इसके Mediterranean तट भी इजरयाल की कड़ी नाकाबंदी के तहत है
नेतन्याहू के अनुसार, इजरायल के अधिकारियों ने अभी तक ये तय नहीं किया है कि वो मिस्र के साथ गाजा की सीमा को बंद करने के लिए कैसे आगे बढ़ेंगे
ये सब देखते हुए मिस्र ने कुछ समय पहले ही इजरायल को फिलाडेल्फी गलियारे में सेना अभियानों के खिलाफ वार्निंगदी थी
मिस्र ने कहा था कि फिलाडेल्फी कॉरिडोर में किसी भी इजरायली करवाई को 1979 की मिस्र-इजरायल शांति संधि के उल्लंघन के रूप में देखा जाएगा