...तो इसलिए खान यूनिस से Israel ने हटाई Army, ये है बड़ी प्लानिंग
इजराइल सेना ने कहा है कि महीनों चली जंग के बाद उसने खान यूनिस से अपनी सेना हटा ली है,
इजराइल का दावा है कि उसने हमास के खिलाफ अपनी जमीनी कार्रवाई का एक महत्वपूर्ण चरण पूरा कर लिया है
और जंग शुरू होने के बाद से गाजा में अपनी सेना की मौजूदगी को सबसे निचले स्तर पर ले आए हैं.
इजराइली अधिकारियों ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि सैनिकों की वापसी अगले प्लान का हिस्सा है क्योंकि सेना हमास के आखिरी गढ़ राफा में जाने की तैयारी कर रही है.
सेना के पीछे हटते ही फिलिस्तीनियों ने खान यूनिस वापस पहुंचना शुरू किया है.
लेकिन उन्हें वहा मलबे के ढेर के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, फिलिस्तीनियों के लगभग सभी घर जंग की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.
इजराइल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा,”गाजा में युद्ध जारी है, और हम अभी रुकने वाले नहीं है.”
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इजराइल एक हफ्ते के भीतर राफा को खाली कराने की तैयारी कर रहा है
इस प्रक्रिया में कई महीने लग सकते हैं, क्योंकि गाजा में करीब 14 लाख लोग शरण लिए हुए हैं.